Translate

Thursday, 26 January 2017

हालात - 'एक शिक्षक'


एक बार की बात है, एक कंपनी के नियुक्ति के दौरान दो आवेदको में काटे की टक्कर थी । जब सवाल जवाब का आखरी चरण आया तब उन दोनों से पूछा गया की उनकी परीस्थितियां उन्हें सिखाने में किस तरह मददगार रही है ? एक आवेदक संपन्न परिवार से था और बहुत सी ट्रेनिंग कर के आया था, वही दूसरा गरीब परिवार से था और ज्यादा ट्रेनिंग लेकर भी नहीं आया था । संपन्न आवेदक ने कहा - मेरे पास अच्छा पैसा है । मैंने उससे ट्रेनिंग की । इस तरह मेरी परीस्थितियां मददगार रही है । वह हास्यप्रद नजर से दूसरे आवेदक को देखने लगा । तब दूसरा आवेदक बोला - मेरे पास ये चीज़े नहीं थी । लेकिन इन्होंने मुझमें निराशा नहीं प्रोहत्साहन पैदा किया की मुझे इस आभाव को दूर करना है । मेरे हालात इस तरह मददगार रहे ।

जीवन मंत्र - हालात और परिस्थितियां बड़े शिक्षक है । मनुष्य को सब सीखा देती है |

No comments:

Post a Comment

Please comment if you find something good.