Translate

Thursday, 26 January 2017

अनुभव से आता आत्मविश्वास



एक बार की बात है एक शहर में एक मोची रहता था | वह टूटे जूते चप्पलों को तो मजबूती से जोड़ता ही था साथ ही नये जूते भी कमाल के बनाता था | नए जूतो की मजबूती और डिजाईन के कारण वो प्रसिद्ध होने लगा । एक बार एक बहुत आमिर आदमी का जूता रास्ते में टूट गया तो वह भी इसी मोची के पास आया । जूता ठीक हो जाने पे आमिर आदमी ने मोची से कहा तुम मेरे लिए एक जोड़ी नए जूते बनाओ । वह ऐसे हो की तुम्हारा बनाया हुआ कोई भी जूता कभी इससे अच्छा ना हो ।  मोची ने साफ़ मना कर दिया ।  जब आमिर आदमी ने मुँह माँगा दाम देने की बात कही तो भी मोची ना माना ।  जब उसने मोची से इनकार करने की वजह पूछी तो मोची ने कहा - "में अब तक का सर्वश्रेस्ठ जूता बना सकता हूँ, लेकिन मेरे हुनर में अनुभव के साथ निखार आता जायेगा । में ये नहीं कह सकता की इससे बढ़िया जूता कभी नहीं बन सकता । इसलिए जो बात आप कह रहे है वो में पूरी नहीं कर सकता |"
एक संतुष्टि भरी मुस्कराहट के साथ अमीर आदमी वहां से फिर चल दिया |

जीवन मंत्र - काम के अनुभव के साथ साथ उसमे निखार आता जाता है । इसलिए हमें निरंतर कार्य करते रहना चाहिये |

1 comment:

Please comment if you find something good.